Sunday , January 12 2025

कोहरे के कारण 8 ट्रेनें रद्द!

tttनई दिल्ली। रेलवे ने कोहरे और परिचालन कारणों से शुक्रवार को आठ ट्रेनें रद्द कर दीं। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12419 लखनऊ- नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, 12553 बरौनी- नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा- नई दिल्ली बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 12559 मंडुआडीह-नई दिल्ली शिव गंगा एक्सप्रेस और14625 दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस-फिरोजपुर कैंट इंटरसिटी, 12401 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस और 24227/24228 वाराणसी-कानपुर केंद्रीय वाराणसी वरुण एक्सप्रेस रद्द कर दी गई|

इसके अलावा 7 जनवरी को नई दिल्ली से चलने वाली 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस, 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस, 12566 नई दिल्ली दरभंगा बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 12560 नई दिल्ली- मंडुआडीह शिवगंगा एक्सप्रेस और 14626 फिरोजपुर कैंट- दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 12280/12279 हजरत निजामुद्दीन-झांसी- हजरत निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस, 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस और 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद डेकन तेलंगाना एक्सप्रेस भी रद्द की गई हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com