Friday , January 3 2025

SP, BSP ने युवाओं व कमेरे समाज को छला: अनुप्रिया पटेल

anuलाहाबाद़ । प्रदेश के युवाओं,मजदूरो एवं कमेरा समाज को सपा व बसपा ने सदैव छलने का काम किया है। उक्त बाते शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा।

उन्होंने कहा प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। यहां गुण्डाराज चल रहा है। एक पार्टिया के मुखिया कहते है कि अपराधियों का संरक्षण देते है। दूसरी पार्टी है जो जिनके शासन काल में जिस मंत्रालय की मंत्री हॅू।

उसी विभाग में करोड़ा का घोटाला किया गया। लेकिन जिस कमारे समाज ने मुझे भारी बहुमत के साथ देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचा है। उन गरीबो, मजलूमो एवं महिलाओं के लिए एनडीए की सरकार ने कई योजनाएं शुरू किया है। लेकिन सूबे की सरकार अपने हितो के लिए वे योजनाएं जमीन तक नहीं पहुंचने दिया।

पांच वर्ष बीतने के बाद एक महान दंगल को झेलते हुए मुख्य मंत्री कह रहें है कि प्रशिक्षण ले रहा था। मुझे पांच वर्ष का एक और मौका दे दिजिए। युवाओं को लुभाने के लिए भिखारी मानकर स्र्माट फोन नामक एक और झुनझुना देने का चुनावी घोषण की है। लेकिन किसान व युवा पांच वर्ष में कितनी नौकरी मिली और कितना विकास हुआ यह सब समझ चुका है। वह आपके बहकावें में नहीं आयेगा।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह प्रदेश के कमेरा समाज से भाजपा व अपना दल के गठबन्धन को मजबूती से 80 में 73 सांसद चुनकर भेजा है।

मै अपील कर रही हूॅ कि एक फिर पूरी ताकत से प्रदेश की विधान सभा में भेजने का काम करें। जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों व गरीबों के लिए एक अमीरी की रेखा खीचने का काम किया है।

उसी तरह यदि एनडीए की सरकार आपने बनाया तो गरीबो, बेराजगारो कमेरा समाज के विकास के साथ प्रदेश से भ्रष्टाचार,गुण्डाराज समाप्त हो जायेगा और प्रदेश में एक अमूलचूल परिवर्तन की धारा बहेगी।

अपना दल के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता वृजेन्द्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय महा सचिव राजेन्द्र पाल, जिलाध्यक्ष रामलखन पटेल, व्यापारी नेता अमर वैश्य मुन्ना भइया, शिवबाबू सरोज, कल्पना सिंह, सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व हजारों की संख्या में अपनादल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com