बागपत। यूपी के बागपत के असारा गांव में चार युवकों ने एक युवती को घर में बंधक बनाकर रेप करने की कोशिश की। गैंगरेप में असफल रहे तो उन्होंने युवती के दोनों कान काट दिए।
मीडिया के मुताबिक, चारों आरोपी युवक असारा गांव के ही रहने वाले हैं। घटना के वक्त बेटी की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां जब वहां पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और फरार हो गए।
पीड़िता की मां ने बताया कि जब वह बेटी के कटे हुए कानों के हिस्से लेकर पुलिस थाने पहुंची, तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें वहां से भगा दिया। मामले के बढ़ने के बाद पुलिस अधिकारियों ने केस दर्ज करने के आदेश दिए।
CO अजय शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला मारपीट का जान पड़ता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal