गुवाहाटी। गुवाहाटी में रेड के बाद पुलिस टीम ने MLA जूलियस डॉरफेंग को नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। MLAके खिलाफ पीड़िता के परिवार की ओर से FIR दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद से विधायक लापता हो गए थे।
सूत्रों की माने तो डॉरफेंग ने नाबालिग के साथ एक बार मोतीनगर स्थित गेस्ट हाउस और दूसरी बार भोई जिले के रिसॉर्ट में रेप किया था।
निर्दलीय MLA जूलियस डॉरफेंग मौहाटी विधानसभा सीट से विधायक है और सत्ताधारी कांग्रेस को अपना समर्थन दे रखा है।
आरोपी MLA पर पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।फिलहाल MLA को शिलांग के सदर पुलिस स्टेशन में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।