नई दिल्ली। भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने इस साल का अपना पहला महिला युगल वर्ग का खिताब तो शनिवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में जीत लिया। सानिया ने अपनी शीर्ष रैंकिंग को खो दी है। सानिया की जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंडस ने पहली रैंकिंग हासिल कर ली।
सानिया ने अमरीका की बेथानी के साथ मिलकर खेलते हुए महिला युगल वर्ग के फाइनल में रूसी जोड़ी एकातेरिना माकारोवा और एलेना वेस्नीना को बेहद आसानी से 6-2, 6-3 से हराया।
इस टूर्नामेंट में सानिया और बेथानी शीर्ष वरीयता हासिल जोड़ी के रूप खेल रही थी। टूर्नामेंट में खिताबी जीत के बाद अमरीका की बेथानी माटेक सैंडस के महिला युगल रैंकिंग में 8265 अंक हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महिला युगल वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। दूसरी तरफ सानिया के अब 8135 अंक हैं।
सानिया मिर्जा को जहां महिला युगल रैंकिंग में अपना पहला स्थान खोना पड़ा, वही बेथानी माटेक सैंडस को रैंकिंग में सीधे चार पायदान का फायदा हुआ। बेथानी पांचवे से सीधे पहले स्थान पर पहुंच गई।
2016 में सानिया और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी महिला युगल वर्ग में पहले नंबर पर थी। अब मार्टिना हिंगिस भी 7580 अंक के साथ महिला युगल रैंकिंग में 5वे स्थान पर पहुंच गई है।
सानिया अब साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ मिलकर खेलेंगी।
साल 2015 में ही जब सानिया-हिंगिस ने फैमिली सर्कल कप में ख़िताब जीता तो पहली बार सानिया महिला युगल वर्ग में नंबर एक भी बन गई। ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली वह भारत की पहली टेनिस खिलाड़ी बनी।
इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2015 में 6 से 12 अप्रेल तक हुआ था। और तब से लेकर शनिवार तक यानि लगभग 91 सप्ताह तक महिला युगल रैंकिंग में सानिया नंबर एक पायदान पर बनी रही।
सानिया मिर्जा इस साल कितनी कामयाबी हासिल करती है इसका अंदाजा इसी महीने 18 तारीख से शुरू होने जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन से मालूम पड़ेगा। ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा को महिला युगल वर्ग में चौथी वरीयता प्रदान की गई है। इससे पूर्व ये जोड़ी सिडनी टेनिस टूर्नामेंट में भी खेलेगी।