अलीगढ़। विधान सभा चुनाव में अपराधियों पर अंकुश लगाने और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए अलीगढ़ पुलिस ने कमर कस ली है। अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ वाहन चेकिंग में जुटे हैं।
चेकिंग के दौरान बसपा प्रत्याशी की गाड़ी सहित दो वाहनों से चार हथियार बरामद हुए हैं। वहीं सपा और कांग्रेस के नेताओं की गाडियों से काली फिल्म व पोस्टर उतरवायी गई।
पुलिस के सीओ तृतीय राजीव कुमार के नेतृत्व में सिविल लाइन पुलिस ने तस्वीर महल चौराहे पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान छर्रा से बसपा प्रत्याशी सगीर अहमद की स्कार्पियो को चैक किया तो उसमें दो राइफलें मिली तथा गाड़ी के शीशे पर प्रत्याशी का फोटो लगा था।
यह राइफलें लाइसेंसी थी लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देश व आचार संहिता के चलते रायफल और गाड़ी दोनों को पुलिस ने जब्त कर लिया। प्रत्याशी सगीर अहमद ने इस पर अपनी सुरक्षा का हवाला दिया। इसके अलावा एक और गाड़ी में भी दो हथियारों के साथ कुछ लोग मिले। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वह गाड़ी महेश पाल सिंह की है।
उनके भाई की अप्रैल में रामघाट रोड पर हत्या कर दी गई थी और वह इस मुकद्दमे के वादी हैं। पुलिस ने गाड़ी व हथियार जब्त कर लिये। सपा नेता राजपाल सिंह यादव और कांग्रेस नेता विवेक बंसल की गाडियों से पुलिस ने काली फिल्म हटवाई।