भिलाई। भिलाई के सुपेला में एक थाइलैंड की युवती की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवती का नाम रत्नापुन्द्रम है, जो कुछ महीने पूर्व सुपेला में किराए से रह रही थी।
पुलिस ने मौके से युवती का पासपोर्ट बरामद कर लिया है। विदेशी युवती की छत्तीसगढ़ में संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि युवती की फोन कॉल डिटेल्स के आधार पर भी कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लग सकते हैं।