लखनऊ। समीक्षा अधिकारी पर्चा लीक मामले में शनिवार को थाना हजरतगंज में एफआईआर दर्ज की गई।
सीजेएम लखनऊ संध्या श्रीवास्तव ने थानाध्यक्ष हजरतगंज को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक शशिभूषण सिंह करेंगे।
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने 27 नवम्बर को उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली गयी समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा की द्वितीय पाली, समय 14.30 से 15.30 बजे के सामान्य हिंदी के पेपर लीक की शिकायत की थी।
डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया कि शनिवार को अपराध संख्या 13/2017 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी दर्ज हो गया है। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक शशिभूषण सिंह करेंगे।
अमिताभ ने अपनी शिकायत में कहा था कि इस परीक्षा के एक अभ्यर्थी आलोक कुमार के मोबाइल नंबर पर एक दूसरे मोबाइल 075239-54591 से 02.30 बजे शुरू होने वाली परीक्षा के लिखित उत्तर के तीन पृष्ठ 02.23 बजे ही आ गए थे, जिसके जरिये 60 में 48 प्रश्नों के उत्तर परीक्षा के पूर्व ही भेज दिए गए, जिससे स्पष्ट है कि पर्चा लीक हुआ है।
इससे पूर्व अमिताभ ने थाना हजरतगंज से लेकर प्रदेश के डीजीपी तक इस मामले की शिकायत की थी लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी,जिसके बाद उन्होंने सीजेएम के यहां परिवाद किया था।