जयपुर। राजस्थान के अलवर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे सात विदेशी कैदियों की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 5 कैदी पकिस्तानी है। ये कैदी अपने देश वापसी की मांग को लेकर 2 जनवरी से ही भूख हड़ताल पर बैठे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अलवर जेल में 17 विदेशी कैदी हैं, जिनमें से पांच पाकिस्तानी, एक श्रीलंकाई और एक म्यांमार निवासी भूख हड़ताल पर बैठे थे। भूख हड़ताल के दौरान तबियत बिगड़ने से 6 को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में, जबकि एक की तबियत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रैफर किया गया है।
अलवर के अतिरिक्त जिला अधिकारी मोहनदान रत्नु का कहना है कि जिला प्रसासन के अधिकारी लगातार इन्हें समझाने में लगे हैं। लेकिन विदेशी नागरिक अपने देश के दूतावास या विदेश मंत्रालय से बात करने पर अड़े हैं।