नई दिल्ली। मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पार्टी के अध्यक्ष अब भी वही हैं। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तथा शिवपाल यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। संवाददाता सम्मेलन में अमर सिंह भी मौजूद थे।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि रामगोपाल यादव को पार्टी से पहले ही निष्कासित किया जा चुका है, इसलिए उन्हें नौ जनवरी को पार्टी का अधिवेशन बुलाने का कोई अधिकार नहीं है।
मुलायम सिंह यादव इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जा सकते हैं।