नई दिल्ली। राजस्थान की महिला टीम और दिल्ली की पुरुष टीम ने 39वीं राष्ट्रीय थ्रो बॉल चैंपियनशिप में आज यहां आसान जीत दर्ज की।
दिन के पहले मैच में राजस्थान की महिला टीम ने अंडमान एंड निकोबार को 15-5, 16-14 से हराया।
पुरुष वर्ग में दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को आसानी से 15-8, 15-6 से पराजित किया। कल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में झारखंड ने गुजरात को 15-5, 15-7 से, महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 15-3, 15-2 से, हरियाणा ने चंडीगढ को 14-16, 15-13, 11-16 से, ओडिशा ने केरल को 15-4, 15-11 और छत्तीसगढ ने पुदुचेरी को 15-4, 15-8 से हराया।महिला वर्ग के अन्य मैचों में महाराष्ट्र ने पुदुचेरी को 15-2, 15-7 से और तमिलनाडु ने कर्नाटक को 15-8, 15-7 से पराजित किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal