इंदौर। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला खिताब जीतने के इरादे से रिकॉर्ड 41 बार के चैम्पियन मुंबई के खिलाफ कल से यहां फाइनल मुकाबला खेलने जा रहे गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने आज कहा कि उनकी टीम इस अहम मैच के दबाव में नहीं आयेगी और खेल का पूरा मजा लेगी।
अभ्यास सत्र के दौरान होलकर स्टेडियम पर पसीना बहाने के बाद पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी टीम इस रणजी सत्र में बढिया प्रदर्शन के बूते फाइनल में पहुंची है। हमने फैसला किया है कि हम खिताबी मुकाबले के दबाव में नहीं आयेंगे और इसे एक सामान्य मैच की तरह खेलकर क्रिकेट का पूरा मजा लेंगे।’
गुजरात की टीम 66 साल बाद रणजी फाइनल में जगह बनायी है लेकिन उनकी टीम मुंबई का सामना करने के लिये पूरी तरह से तैयार है जो रिकार्ड 46वीं बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है।
पार्थिव ने कहा, ‘‘फाइनल मैच से पहले हमने अच्छा अभ्यास किया है। हम इस मुकाबले के नतीजे को लेकर तनावमुक्त हैं। यह मैच में हमारे नये खिलाडियों के लिये पूरा मौका है कि वे बेहतरीन प्रदर्शन करें और अपने खेल का स्तर बढाएं।
होलकर स्टेडियम के पिच के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा कि वह कल पिच की स्थिति देखकर मैच के लिये अपनी टीम की रणनीति तय करेंगे।