पुडुचेरी । भारतीय रेलवे की पुरुष टीम ने आज यहां 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल चैम्पियनशिप के तीसरे दिन लेवल एक के मैच में छत्तीसगढ को 64-53 से शिकस्त दी।
एक अन्य मैच में कर्नाटक ने हरियाणा पर 76-73 से रोमांचक जीत दर्ज की।महिला वर्ग में भी गत चैम्पियन रेलवे ने अंतिम मिनट में छत्तीसगढ को 71-68 से पराजित किया।
केरल की लडकियों ने दिल्ली को आसानी से 80-44 से शिकस्त दी।लेवल दो के मैचों में चंडीगढ ने सिक्किम को, दिल्ली ने गोवा को जबकि तेलंगाना ने बिहार को हराया।
उधर, मुंबई टीम के कप्तान आदित्य तारे ने अपनी टीम की स्थिति मजबूत करार देकर गुजरात पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘‘ ‘फाइनल मुकाबले से पहले हमारी टीम अच्छे फॉर्म में है। हमारी स्थिति मजबूत है।”