Saturday , January 4 2025

ब्राजील की जेलों में 7 दिन में करीब 100 कैदियों की मौत

%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%b5मनौस। ब्राजील के अमजोनस राज्य की राजधानी की एक जेल में कम से कम चार कैदियों की मौत हो गई जिन्हें मिला कर जेल में हिंसा से होने वाली कैदियों की मौत का आंकडा एक सप्ताह में 100 से उपर जा चुका है।

कैदियों की बहुतायत वाली जेलों में मादक पदार्थ के धंधे में लिप्त प्रतिद्वन्द्वी गिरोहों के बीच हिंसा अक्सर हो जाती है।राज्य के जन सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मनौस जेल में कल चार कैदियों की मौत अस्पष्ट परिस्थतियों में हुई।

मादक पदार्थों की तस्करी वाले दो बडे गिरोह फर्स्ट कैपिटल कमांड :पीसीसी: और रेड कमांड :सीवी: के बीच जुलाई में संघर्षविराम संधि टूट जाने के बाद जेलों में बडे पैमाने पर दंगे शुरु हो गए।

देश में शुक्रवार को रोराइमा राज्य के मोंटे क्रिस्टो फार्म जेल :पीएएमसी: में भयानक नरसंहार हुआ जिसमें 31 कैदियोें की मौत हो गई। इससे पहले मनौस जेल में 17 घंटे तक चले खूनी संघर्ष में 56 कैदियों की मौत हो गई थी।

राज्य की सबसे बडी जेल पीएएमसी में प्रतिद्वंद्वी गिरोहोंे के बीच अक्तूबर में भडकी हिंसा में 10 कैदी मारे गए थे। मौजूदा समय में इस जेल में 1,400 कैदी हैं, जो कि इसकी क्षमता से दोगुना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com