Thursday , January 9 2025

एम्प्लॉय को JIO का सौगात, शुरू होगा स्टॉक ऑप्शन प्लान

reliance-jioनई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस JIO ने सितंबर 2016 में 4 G सर्विस की शुरुआत की। रिलायंस JIO इंफोकॉम में 30 हजार से अधिक स्थायी कर्मचारी वर्क करते हैं।

 रिलायंस JIO इंफोकॉम अपने कर्मचारियों के लिए स्टॉक ऑप्शन प्रारम्भ करने की योजना बना रही है। योजना परफॉर्मेंस के आधार पर होगी, जिससे यह कंपनी के लिए भी लुभावनी स्ट्रेटजी की तरह साबित होगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने एक बिजनेस अखबार को बताया कि फिलहाल यह स्टॉक ऑप्शन प्रोग्राम नियोजन स्तर पर है।

इसे साल के अंत तक शुरू किया जा सकता है। हालांकि पिछले साल सितंबर माह में 4 जी सर्विस की शुरुआत करने वाली रिलायंस जियो ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।

यह सुविधा चुनिंदा कर्मचारियों को दी जाती है। यह कंपनी द्वारा कर्मचारी को दिए जाने वाले एक प्राफिट की तरह है, जिसमें कर्मचारी के पास कंपनी के शेयर कम कीमत या फिर किसी फिक्स प्राइस पर खरीदने का मौका होता है। इसके तहत होल्डर को एक विशेष समयावधि के भीतर कंपनी के शेयरों का कुछ हिस्सा खरीदने की सुविधा दी जाती है।

रिलायंस JIO में 30 हजार से अधिक स्थायी एम्प्लॉय वर्क करते हैं। यह विकल्प शुरुआत में सीनियर एग्जीक्यूटिव के लिए लाया जा सकता है। देश की सभी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जैसे एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने एम्प्लॉय स्टॉक ऑप्शन की सुविधा दे रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com