Friday , January 10 2025

कोहरे के कारण बुधवार को रद्द रहेंगी 9 रेलगाड़ियां

%e0%a4%be%e0%a4%b5नई दिल्ली। कोहरे और परिचालन कारणों से रेलगाड़ियों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी नौ रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि 11 जनवरी को जिन रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है, वे हैं रेलगाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस, 12626 नई दिल्ली-त्रिवेन्द्रम मध्य केरल एक्सप्रेस, 22415 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस, 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12616 दिल्ली सराय रोहिल्ला-चेन्नई सेंट्रल जी.टी.एक्सप्रेस, 12722 हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद डेक्कन दक्षिण एक्सप्रेस, 12862 हजरत निजामुद्दीन – विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस, 14258 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और 12330 दिल्ली जंक्शन- सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

इसके अलावा 12 जनवरी को 13484 दिल्ली जंक्शन- मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस और 13008 श्रीगंगानगर – हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com