Saturday , January 4 2025

विदाई भाषण के दौरान ओबामा हुए भावुक,”4 साल और” के लगे नारे

ami-obamaवाशिंगटन। आठ साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने आखिरी बार अपने देश को लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मिशेल और मुझें पिछले कुछ हफ्तों से शुभकामनाएं मिल रही हैं। आज मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं क्योंकि हर दिन मैंने आपसे सीखा, आप लोगों ने मुझे बेहतर राष्ट्रपति और इंसान बनाया। ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त हो रहा है।

ओबामा ने अपने भाषण में कहा कि अमेरिका आगे से बेहतर और मजबूत देश बना है। हमारी एजेंसियों पहले से कहीं अधिक प्रभावी हो गई हैं। उन्होंन कहा कि बोस्टन और ऑरलैंडो हमें याद दिलाते हैं कि कट्टरता कितनी खतरनाक हो सकती है। ओबामा ने कहा कि मैं मुस्लिम अमेरिकियों के खिलाफ भेदभाव को स्वीकार नहीं करता हूं. मुसलमान भी उतने देशभक्त हैं, जितने हम।

ओबामा ने कहा कि लोकतंत्र के लिए एकजुटता की एक बुनियादी भावना की आवश्यकता होती है, हम गिरें या उठें हमें साथ होना चाहिए। आने वाले 10 दिन में देश एक बार फिर हमारे लोकतंत्र की ताकत देखेगा कि कैसे एक चुना हुआ राष्ट्रपति सत्ता संभालता है।

ओबामा ने कहा कि मिशेल, पिछले 25 सालों से आप न केवल मेरी पत्नी और मेरे बच्चों की मां है, बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। ओबामा ने अपनी बेटियों मालिया और साशा से कहा कि वे दोनों अद्भुत हैं। भाषण के दौरान ओबामा भावुक हो गए और यह देखकर उनकी बेटियों और पत्नी मिशेल की आंखों में भी आंसू आ गए।

ओबामा ने कहा कि मैं यकीन के साथ कहना चाहता हूं कि मुझमें बदलाव लाने की क्षमता नहीं है लेकिन आप लोगों में है। हां, हम कर सकते हैं, हां, हमने किया, इस लाइन के साथ ओबामा ने स्पीच खत्म की

पूरे हॉल में लोगों ने जोर-जोर से ‘ओबामा 4 साल और’ के नारे लगाए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com