बेंगलुरु। पारुपल्ली कश्यप तथा क्रिस एडकाक और गैब्रियली एडकाक की मिश्रित युगल जोडी के शानदार खेल से चेन्नई स्मैशर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज यहां अवध वारियर्स को 4-3 से हराया।
अवध और चेन्नई पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। अवध की टीम हालांकि 21 अंकों के साथ शीर्ष पर रही जबकि चेन्नई 17 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। मुंबई राकेट्स ने 19 अंक के साथ लीग चरण में दूसरा स्थान हासिल किया।
शुरुआती मैच में अवध के वांग विंग की विन्सेंट ने पुरुष एकल में चेन्नई के तनोंगसाक सीसोमबूनसाक को 6-11, 11-9, 12-10 से हराकर अपनी टीम को शुरुआती बढत दिलायी। इसके बाद हालांकि चेन्नई ने लगातार तीन मैच जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
एडकाक जोडी ने मिश्रित युगल में बोडिलिन इसारा और प्रजाक्ता सावंत पर आसानी से 11-4, 11-9 से जीत दर्ज की जबकि पुरुष एकल में कश्यप ने आदित्य जोशी को 11-7, 5-11, 11-7 से हराकर चेन्नई को 3-1 से बढत दिलायी। यह चेन्नई का ट्रंप मैच भी था।पीवी सिंधु ने महिला एकल में रितुपर्णा दास को आसानी से हराकर चेन्नई को 4-1 से अजेय बढत दिलायी।
आखिरी मैच पुरुष युगल का था। अवध वारियर्स के किडो मार्किस और वी शेम गोह ने अपनी टीम के इस ट्रंप मैच में मैड्स पीलर और बी सुमित रेड्डी पर 12-10, 11-8 से जीत दर्ज करके हार का अंतर भी कम किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal