मुंबई। रितिक रोशन के साथ फिल्म ‘‘काबिल” में नजर आने वाली अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि अभिनेता उन्हें दिये गये ‘‘टैग” से अनजान हैं और वह असल जिंदगी में साधारण इंसान हैं।
यामी ने कहा, ‘‘उन्हें ‘ग्रीक गॉड’ ‘सुपरस्टार’ ‘गॉड आफ डांस’ आदि जैसे ‘टैग’ दिये गये हैं लेकिन वह इन टैग से अनजान हैं। वह साधारण व्यक्ति हैं जो अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं और अन्य लोगों के सर्वश्रेष्ठ में निस्वार्थ भाव से मदद करते हैं। मैं उतनी उदार नहीं हूं।
वह बहुत प्रेरणादायी हैं। कहा कि वह रितिक की सरलता से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी रितिक को सुपरस्टार के रुप में जानते हैं लेकिन जब आप उनसे सेट पर मिलते हैं या उनसे बात करते हैं तो वह बहुत सरल होेते हैं।यामी ने कहा कि वह रोमांटिक फिल्म के सेट पर रितिक के साथ काम करने को लेकर नर्वस थीं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal