बेरुत। इस्लामिक स्टेट समूह ने सीरिया के पूर्वी हिस्से में आज हमले किए जिनमें 30 से अधिक लोग मारे गए।
ब्रिटेन आधारित पर्यवेक्षक समूह ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार देर अजोर शहर में आईएस की ओर से सरकारी ठिकानों पर किए गए हमले में कम से कम 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए। इसमें 20 चरमपंथी भी मारे गए।
देर अजोर शहर में दो लाख लोग रहते हैं और इस पर 2015 की शुरुआत से आईएस का कब्जा है।