
इससे पहले शनिवार को सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान तीन आतंकियों को घेरे में ले लिया था। सूचना के मुताबिक सेना को इस इलाके में 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद जब एसओजी और सेना के जवानों द्वारा सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था उसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी।
इसके बाद जवानों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई थी। हालांकि रात के अंधेरे को देखते हुए सेना ने आपरेशन स्थगित कर दिया। इस दौरान पुलिस और सेना के जवानों द्वारा इलाके की घेराबंदी की गई थी जिससे की आतंकियों को किसी भी सूरत में भागने न दिया जाए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal