Sunday , November 24 2024
Chennai: Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa at the foundation stone laying ceremony of the Chennai Metro Rail Project Phase-I Extension from Washermanpet to Thiruvottiyur, in Chennai on Saturday. PTI Photo by R Senthil Kumar(PTI7_23_2016_000119A)

अम्मा की भतीजी का राजनीति में प्रवेश का ऐलान

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भतीजी जे.दीपा ने मंगलवार को राजनीति में अपने प्रवेश की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है कि वह अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) में शामिल होंगी या अपनी नई पार्टी बनाएंगी।

अम्मा की भतीजी का राजनीति में प्रवेश का ऐलान

यहां संवाददाताओं से बातचीत में दीपा ने कहा कि उनके राजनीतिक सफर को लेकर दो तरह के दृष्टिकोण हैं। उन्होंने कहा, “फैसला करने के लिए मुझे समय चाहिए। लोगों के साथ चर्चा करूंगी। हमें सभी की राय जाननी है।”

ट्रंप के बयान से US में भूचाल, करोबारियों के छूटे पसीने, बन गए हैरान करने वाले हालात

दीपा ने कहा कि वह 24 फरवरी को अपनी बुआ के जन्मदिन पर अपने अगले कदम की घोषणा करेंगी।

 

दीपा ने यह भी यह कहा कि वह एआईएडीएमके के संस्थापक दिवंगत एम.जी. रामचंद्रन और दिवंगत जे. जयललिता के अलावा किसी और को अपना नेता नहीं मानेंगीं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com