नाइजीरिया में एयरफोर्स के फाइटर जेट के गलती से शरणार्थी कैंप पर बम गिरा देने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। नीइजीरियन सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि फाइटर जेट ने गलती से उस इलाके में बम गिराया दिया जहां शरणार्थी रह रहे थे। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार घायल सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेस्क्यू कर रही है।
बिहार पुलिस का कहना, कानपुर रेल हादसे में ISI और दाऊद का हाथ
मिलेट्री कमांडर मेजर जनरल लुकी ने बताया कि उत्तर पूर्व इलाके रान में गलती से बम गिरा दिया गया जिसमें लोगों की जान चली गई। कमांडर ने बताया कि सेना के जवान भी लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
सरकार के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक एयरफोर्स का फाइटर जेट आतंकवादी संगठन बोको हराम के खिलाफ अभियान चला रहा थी जहां उसे ये बम गिराना था लेकिन उससे गलती हो गई और ये बम शरणार्थियों के कैंप पर गिर गया।