Saturday , January 4 2025

फाइटर जेट की बड़ी गलती से 100 लोगों की गई जानें

दंपमैडुगुरी। नाइजीरियन एयरफोर्स के फाइटर जेट की गलती से  100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

दरअसल इस फाइटर जेट से हमला आतंकी गुट बोको हराम पर किया जाना था लेकिन ये बम गलती से एक रिफ्यूजी कैंप पर जा गिरा जिससे 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हो गये।

कमांडर मेजर जनरल लकी इराबोर ने बताया कि बम कैमरून के बॉर्डर से लगे रान टाउन में गिराए गए जिसमें कई सिविलियन्स की मौत हो गई।  इंटरनेशनल एनजीओ डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स का कहना है कि उन्होंने 52 शव बरामद किए है और 120 घायलों का इलाज किया जा रहा है। रेस्क्यू में लगे बोर्नो के ऑफिसर्स के मुताबिक, मरने वालों में 100 से ज्यादा रिफ्यूजी और राहतकर्मी शामिल हैं।

इंटरनेशनल रेडक्रॉस कमेटी ने बताया है कि हमले में नाइजीरिया की रेड क्राॅस सोसायटी के 6 वर्कर्स, दो सोल्जर्स की मौत हो गई और डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के कुछ वर्कर्स भी घायल हुए हैं।ये लोग यहां करीब 25000 जरूरतमंदों के लिए खाने के इंतजाम में लगाए गए थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com