अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 8 सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया है. वे अमेरिका के इतिहास में सर्वाधिक लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं.
अब जब वे फेयरवेल स्पीच दे चुके हैं और ये तय है कि 20 जनवरी को उनका व्हाइट हाउस में आखिरी दिन होगा. ऐसे में पूरी दुनिया ये जानने को उत्सुक है कि बराक ओबामा 20 तारीख के बाद क्या करेंगे
आपको जानकर हैरानी होगी कि ओबामा को अभी से जॉब ऑफर आने शुरू हो गए हैं. पहला ऑफर उन्हें ऑनलाइन म्यूजिक कंपनी ‘स्ट्रीमिंग’ ने दिया है.
आने वाले वक्त में कोई हिंदू भी बन सकता है US प्रेसिडेंट: ओबामा
स्वीडन की इस कंपनी ने ओबामा को ‘प्रेसिडेंट ऑफ प्लेलिस्ट्स’ पद का ऑफर दिया है. अगर ओबामा ये ऑफर स्वीकार करते हैं तो उनका काम होगा प्लेलिस्ट बनाना यानी गानों की सूची तैयार करना. कंपनी ने इस पद के लिए विज्ञापन भी बड़े दिलचस्प अंदाज में निकाला है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस पद के लिए ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जिसके पास अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रूप में आठ साल का अनुभव हो. साथ ही उसे संगीत के मशहूर कलाकारों के बारे में भी पता हो.
मजाक से हुई थी शुरुआत
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इस सवाल के जवाब में कि वे राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे, ओबामा ने मजाक में कहा था कि वे स्पॉटिफाई में नौकरी मिलने के इंतजार में हैं क्योंकि उनकी प्लेलिस्ट सभी पसंद करते हैं. जिसके बाद स्पॉटिफाई ने इस पद का विज्ञापन निकाला है.