रांची। झारखंड विधानसभा में सदन से निलंबित चार विधायकों के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण आज, बैठक शुरु होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
झारखंड विकास मोर्चा विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने आज विधानसभा की कार्यवाही प्रारम्भ होते ही विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा और कां्रेस के चार निलंबित विधायकों का मामला उठाया और उनके मामले में विधानसभा अध्यक्ष से तत्काल निर्णय लेने का अनुरोध किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि सीएनटी एसपीटी के मामले में विरोध करने वालों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
बाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने भी इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष से फैसला करने का अनुरोध किया जिसका सत्ताधारी भाजपा के विधायकों ने विरोध किया। अपने पक्ष में निर्णय होता ना झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए।
इन सदस्यों ने सरकार से सीएनटी एसपीटी कानून वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी।
सदन में हंगामा थमते न देख विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक शुरु होने के कुछ ही देर बाद सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।