नर्इ दिल्ली।सड़कों पर यदि आपको भविष्य में रोबोट साइकिल चलाते नजर आएं तो कोर्इ हैरानी की बात नहीं है। जापानी तकनीक पर बने एक रोबोट का वीडियो देखकर तो यही लगता है। 
जापान ने अब एक एेसे रोबोट का निर्माण किया है जिसके लिए बैलेंस बनाना आसान है। इस कारण से ये रोबोट साइकिल भी कुछ एेसे चलाता है जैसे वो कोर्इ रोबोट नहीं बल्कि आम आदमी हो।
ये रोबोट बैंलेंस बनाने से लेकर स्टेयरिंग संभालने आैर ब्रेक लगाने जैसे काम भी इतनी आसानी से कर लेता है कि जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। साथ ही साइकिल को पैडल मारकर आगे ले जाने जैसे काम भी यही करता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal