भाजपा की केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन को गंभीरता से नहीं लेते हुए कहा कि भाजपा इस गठबंधन के बावजूद उन्हें हराएगी और वहां अगली सरकार का गठन करेगी।
उमा ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उनके पुत्र अखिलेश यादव पर पार्टी चिह्न को लेकर निशाना साधा और कहा कि जो एक दूसरे के नहीं हो सकते, वे देश के भी नहीं हो सकते।
राज्य की झांसी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनपीसीसी) लिमिटेड के नए कार्यालय परिसर के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके(सपा एवं कांग्रेस) गठबंधन के बावजूद हम उन्हें हरा देंगे।
पार्टी चिह्न को लेकर समाजवादी पार्टी के बीच हालिया विवाद के बीच उमा ने कहा, (उत्तर प्रदेश के) लोगों को यह एहसास हो गया है कि जो पिता-पुत्र एक दूसरे के नहीं हो सकते, वे इस देश के भी नहीं हो सकते।
मंत्री ने यह भी भरोसा जताया कि भाजपा उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी विधानसभा चुनाव जीतेगी जहां फरवरी एवं मार्च के बीच चुनाव होने वाले हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत को विकास की नई उंचाइयों पर ले जाने वाला नेता बताया और नोटबंदी की प्रशंसा करते हुए दावा किया कि लोगों ने पूरे दिल से इस कदम को समर्थन दिया।
उमा भारती ने जल संसाधन मंत्रालय के तहत आने वाली निर्माण कंपनी एनपीसीसी से ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने को कहा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal