गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार ऑडी ने ऑटो को टक्कर मार दी। बीती रात 12 बजे के करीब हुए इस हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ऑडी ड्राइवर मौके से फरार हो गया
-यह घटना गाजियाबाद के इंदिरा पुरम के करीब नहर के किनारे इलाके की है।
-एक तरफ जहां ऑटो के परखच्चे उड़ गए, वहीं ऑडी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एयरबैग तक खुल गए।

-मृतको में एक महिला भी शामिल है जिसकी पहचान कानपुर की रहने वाली रिंकू यादव। बताया जा रहा है कि रिंकू नोएडा में एचसीएल में काम करती थी।
ऑडी सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड
-मीडिया की खबरों के मुताबिक ये गाड़ी सफ़दरजंग अस्पताल के एक डॉक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड है।
-पुलिस जांच कर रही है कि इस गाडी में कितने लोग सवार थे और गाड़ी कौन चला रहा था।
-पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ऑडी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
पुलिस को शक है कि ये ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला हो सकता है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में से पानी की बोतलें और नमकीन के पैकेट मिले हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal