भारतीय जनता पार्टी के नोएडा से प्रत्याशी पंकज सिंह की पत्नी व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की बहू सुषमा सिंह ने शनिवार को अपने परिवार के साथ सेक्टर 12 के जेड ब्लॉक में चुनाव प्रचार किया.
सुषमा ने उत्तराखंड समाज के लोगों के साथ सभी वर्गों की महिलाओं से मुलाकात कर उनसे उत्तरांचल की बेटी को दिए जाने वाले तोहफे के रूप में पंकज सिंह को जिताने की अपील की.
उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा की लचर कानून व्यवस्था दिखाई देती है, महिलाओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के हित में कई कदम उठाए हैं. भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद नोएडा की महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता होगी.
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से 11 फरवरी को वोट डालने की अपील की.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal