मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कत्ल करने के बाद अपनी प्रेमिका की घर में ही कब्र बनाने वाले साइको किलर उदयन के रायपुर में स्थित मकान में तलाशी के दौरान मां-बाप की हड्डियां मिली हैं।
साइको किलर ने किया था यह खुलासा
साइको किलर ने शनिवार को पुलिस के सामने कबूल किया था कि उसने छह साल पहले अपने मां बाप को भी मर्डर करने के बाद जमीन में दफन कर दिया था।रायपुर पुलिस को तलाशी के दौरान मकान में हड्डियां मिली हैं। इस मकान को उदयन ने बाद में बेच दिया था।
पुलिस के मुताबिक उदयन दास ने पूछताछ में अपने मां बाप को मारने की बात भी खुद बताई है। शनिवार को भोपाल के डीआईजी (एसएसपी) रमन सिंह सिकरवार ने बताया कि आरोपी उदयन ने अपने माता पिता की हत्या करने के बाद दोनों की लाशें रायपुर के शांतिनगर स्थित मकान के आंगन में ही दफन कर दी थी और मकान बेच दिया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal