फरीदाबाद। हरियाणा के जिला फरीदाबाद में जिम से लौट रहे युवक की पुरानी रंजिश के चलते नौ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गांव मच्छगर निवासी विजय ने पुलिस में शिकायत दी कि बिजेंद्र, राजेंद्र, कृष्ण, नरसिंह, तरुण, सोगर, मोहित, विकास और राकी निवासी मच्छगर से उनकी पिछले कई वर्षो से पुरानी रंजिश चल रही थी।
उन्होंने कहा, शनिवार को उसका भाई जिम से लौट रहा था तो उपरोक्त लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal