नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र में आज हंगामें के आसार है.कांग्रेस सांसद ई अहमद की मौत के मामले को संसद में आज फिर उठा सकती है.उल्लेखनीय है कि बजट पेश किये जाने से ठीक एक दिन पहले सत्र के दौरान अहमद की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. विपक्षी दलों ने भी अहमद की मौत के बाद बजट टालने की भी मांग की थी, लेकिन सरकार ने अपनी तय योजना के अनुसार बजट एक फरवरी को ही पेश किया. केरल से लोक सभा सांसद ई अहमद की मौत पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
शुक्रवार को कांग्रेस के सांसद के सी वेणुगोपाल अहमद की मौत पर स्थगन प्रस्ताव लेकर आए थे जिसे आज दोबारा उठाया जा सकता है.स्थगन प्रस्ताव में वेणुगोपाल ने अस्पताल प्रशासन और केंद्र सरकार पर इस मामला में अनैतिक रवैया अपनाने का आरोप लगाया. कांग्रेस आज इस मुद्दे पर संसद परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकती है.बजट सत्र शुरु होने के बाद दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है.हंगामे के कारण शुक्रवार को सदन की कार्रवाई सोमवार तक स्थगित कर दी गई.