स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India – SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2313 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 6 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 23700- 42020/- वेतन प्रतिमाह दिए जायेंगे.
आवेदन शुल्क:
क्र.सं. | वर्ग | आवेदन शुल्क |
1 | अनारक्षित (सामान्य) | रूपये 600/- |
2 | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | रूपये 600/- |
3 | अनुसूचित जाति | रूपये 100/- |
4 | अनुसूचित जनजाति | रूपये 100/- |
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India – SBI) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अभ्यर्थी SBI की वेबसाइट के www.sbi.co.in/careers पेज पर लॉग इन कर 6 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.