मुंबई। बोल्ड एक्ट्रैस से नन बनीं सोफिया हयात से कुछ ऐसा किया है, जिससे वे कानूनी पचड़े में फंस सकती हैं। रविवार को सोफिया ने अपने दोनों तलवों पर स्वस्तिक का टैटू गुदवाकर उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की।
इस फोटो पर लगभग 275 लोगों ने कमेंट किया, सभी ने इसका विरोध किया है। कुछ लोगों ने सोफीया का देश निकाला करने की बात कही, तो किन्हीं ने लिगल नोटिस भिजवाने की धमकी दी। इसके अलावा उन्होंने मुस्लिम धर्म के प्रतीक वाला एक टैटू घुटने के नीचे गुदवाया है।