नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईपीएल के 10वें संस्करण में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु की तरफ से नहीं खेलेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को एक बयान में बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और स्टार्क ने पांच अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-10 की शुरुआत से पहले आपसी सहमति से साझेदारी समाप्त करने का फैसला लिया है।
बयान में कहा गया है कि स्टार्क ने आईपीएल प्लेयर नियमों के 41वें नियम के तहत बेंगलुरु टीम से अपनी साझेदारी समाप्त की।
आईपीएल के 10वें सत्र के खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को होगी। स्टार्क के हटने से अब बेंगलुुरु के पास 5 करोड़ रुपए का अतिरिक्त पर्स आ गया है। बेंगलुरु अब एक अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी भी खरीद सकती है।
बेंगलुरु के पास अब खर्च करने के लिए 17.82 करोड़ रूपये का पर्स बचा है। आईपीएल के 10वें संस्करण की शुरुआत 5 अप्रैल को होगी और इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal