Friday , January 3 2025

अमेरिकी नौसेना के CAG ने दक्षिणी चीन सागर में शुरू की गश्त

वाशिंगटन। अमेरिकी नौसेना के करियर स्ट्राइक ग्रुप ने चीन की चेतावनी के बावजूद दक्षिणी चीन सागर में रविवार को गश्त शुरू कर दी।

करियर स्ट्राइक ग्रुप (सीएसजी)- 1 अमेरिकी नौसेना की अभियान संबंधी इकाई है जो 18 फरवरी से दक्षिणी चीन सागर में नियमित अभियान शुरू किया।

सीएसजी—1 के कमांडर रियर एडमिरल जेम्स किल्बी ने कहा, हम अपने निकट साझेदारों के साथ मौजूदा के समय के मजबूत रिश्तों को बरकरार रखने के साथ क्षमता के प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हैं।

दक्षिणी चीन सागर से लगे अपने पड़ोसियों के साथ चीन का बहुत पुराना विवाद चला आ रहा है। चीन समूचे दक्षिणी चीन सागर पर अपना दावा करता है, लेकिन फिलीपीन, मलेशिया, बु्रनेई और वियतनाम उसके दावे का विरोध करते हैं।

अमेरिका की ओर से दक्षिणी चीन सागर में नए सिरे से नौसेना की गश्त की योजना बनाए जाने की खबरें मीडिया में आने के बाद बीते बुधवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने चेतावनी दी थी कि अमेरिका उसकी संप्रभुता को चुनौती नहीं दे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com