Tuesday , January 7 2025

विश्व महिला शतरंज के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हरिका

नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्ली हरिका विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। हरिका ने सोमवार को टाईब्रेक में जार्जिया की सोपिको गुरामिशविली को 3.5-2.5 से हराया।

हरिका ने रेपिड बाजियों में दबदबा बनाया और उन्हें पहले सेट में ही जीत दर्ज करनी चाहिए थी लेकिन दूसरी बाजी में जीत की स्थिति में होने के बाद उन्होंने गलती की। आंध्र की इस खिलाड़ी ने हालांकि 10 मिनट की बाजी में मजबूत वापसी करते हुए लगातार तीसरी बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

अंतिम आठ में हरिका का सामना जार्जिया की नाना जागनिद्जे से होगा। एक अन्य भारतीय पदमिनी राउत को हालांकि टाईब्रेकर में शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी ने एक अंक की बढ़त बना रखी थी लेकिन इसके बावजूद चीन की टेन झोंग्जी के खिलाफ हार गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com