तेहरान। ईरानी निर्देशक असगर फरहादी ने आप्रवासियों और मुख्य रूप से सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध को अमानवीय बताते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप की निंदा करने वाले असगर फरहादी की फिल्म ‘दी सेल्समैन ‘ को विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है। लेकिन फरहादी ने समारोह का बहिष्कार किया और उनकी जगह दो ईरानी प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पुरस्कार समारोह के दौरान फरहादी के बयान पढ़े गए जिसमें कहा गया है कि अमेरिका द्वारा दुनिया के कुछ देशों को दुश्मन की श्रेणी में रखे जाने उन्हें डर लगता है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था जिस पर अदालत ने रोक लगा दी थी, लेकिन ट्रंप प्रशासन अब इस संबंध में नए आदेश लाने की तैयारी कर रहा है।