श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में तैनात सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बलों के जवानों ने दोनों आतंकवादियों के पास से हथियार भी बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार भारतीय सुरक्षा बल को एक गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, बारामुला इलाके में आतंकवादियों की घुसपैठ करने की जानकारी मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने बारामुला इलाके में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बारामुला से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।