लखनऊ। विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्यपाल राम नाइक से भेटंकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे अगली व्यवस्था तक कार्यवाहक के रूप में कार्य करने को कहा।
अखिलेश यादव शाम लगभग छह बजे राजभवन गए और राज्यपाल से मुलाकात की।मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके अनुभव से उन्हें सीखने को बहुत कुछ मिला है। विधान सभा चुनाव की मतगणना समाप्त होने के बाद राज्यपाल ने निर्वाचित सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सकारात्मक जनादेश देकर नयी सरकार चुनने का मार्ग प्रशस्त किया है। जितना अधिक समर्थन, अधिक शक्ति, उतनी ही जिम्मेदारी भी अधिक होती है।