Sunday , January 5 2025

बांग्लादेश से मिली करारी हार, श्रीलंकाई अखबार के हेडिंग में लिखा- मर गया श्रीलंका क्रिकेट

खेल डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक तरीके से टेस्ट मैच हारने के बाद श्रीलंकाई मीडिया बुरी तरह भड़क गया है। यहां के एक अखबार द आइलैंड के सोमवार को छपे संस्करण में उसने अपनी हेडिंग में लिखा-RIP SRILANKA, जिसका मतलब है श्रीलंका क्रिकेट अब मर चुका है।

इसके साथ ही अखबार ने एक नोट में लिखा-श्रीलंका क्रिकेट के स्नेही स्मरण में जिसका निधन 1 9 मार्च, 2017 को ओवल में हो गया। शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और अस्थियों को बांग्लादेश ले जाया गया है।

अखबार के स्पोर्ट्स पेज पर एक कार्टून भी छपा है, जिसमें श्रीलंकाई क्रिकेट के प्रेजिडेंट थिलाना सुमाथीपाला और देश के खेल मंत्री एक शवपेटी पकड़े हुए हैं, जिसपर श्रीलंकाई क्रिकेट लिखा हुआ था।

कोलंबो के पी सारा ओवल मैदान पर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था। बांग्लादेश का यह 100वां टेस्ट मैच था। बांग्लादेश ने यह मैच 4 विकेट से जीता है। 18 टेस्ट मैचों के बाद बांग्लादेश ने श्रीलंका पर जीत हासिल की है। इन मैचों में श्रीलंका ने 15 जीते हैं, जबकि बाकी 2 ड्रॉ रहे थे। इस सीरीज में दो ही मैच होने थे, जिसमें पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश 259 रन के बड़े अंतर से हारा था।

दूसरे टेस्ट में टॉस जीतने के बाद श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहली पारी में उसकी शुरुआत खराब रही और विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। दिनेश चांदीमल ने ही 138 रनों की पारी खेलकर टीम को 338 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। जवाब में बांग्लादेश ने 467 रन बना डाले।

दूसरी पारी में भी श्रीलंकाई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम 319 के स्कोर पर अॉल आउट हो गई। जीतने के लिए बांग्लादेश को 191 का लक्ष्य मिला था, जो उसने 4 विकेट शेष रहते ही हासिल कर इतिहास रच दिया।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com