वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पूर्वांचल में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वाराणसी, गाजीपुर व सोनभद्र में वाट्सअप तथा फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोप में यह गिरफ्तारी सोमवार की देर रात तक हुई।
बनारस में बृजेश श्रीवास्तव नामक युवक ने फेसबुक पर फरवरी में ही योगी आदित्यनाथ की आपित्तजनक फोटो पोस्ट की थी। इसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। फरवरी में दर्ज हुए इस मुकदमे योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जागी पुलिस ने कोनिया नई बस्ती निवासी बृजेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। वहीं सोनभद्र जिले में व्हाटसअप ग्रुप में योगी की फोटो वायरल करने के आरोप में अनपरा के ककरी निवासी जयप्रकाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। व्हाटसअप ग्रुप में योगी के आपित्तजनक फोटो पोस्ट करने की शिकायत शक्तिनगर थाने के बीना निवासी सोमेंद्र शर्मा ने पुलिस से की थी।
इसके पहले गाजीपुर मे रविवार को ही फेसबुक पर सीएम योगी आदित्यनाथ की आपित्तजनक फोटो डालने पर अब्दुल रज्जाक नामक एक छात्रनेता को गिरफ्तार किया गया था। गाजीपुर के एसपी सिटी केशवचंद्र गोस्वामी के अनुसार आईटी एक्ट के तहत आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। वहीं बस्ती में भी योगी की अर्धनग्न फोटो कंप्यूटर से मिक्सिंग कर सोशल मीडिया पर डालने वाले शख्स चंद्र प्रकाश के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।