लखनऊ। जानकीपुरम थानाक्षेत्र स्थित एक मकान में बुधवार को एक बीटेक छात्र का शव फांसी पर लटका मिला। मृतका की पहचान न्यायिक विभाग में तैनात स्टोनो की बेटी के रुप में हुई। पुलिस ने मामले की तहकीकात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गाजीपुर के सुहवल गांव में रहने वाले विनोद कुमार राय न्यायिक विभाग में स्टोनो है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी दिव्यांशी राय उर्फ तनु (21) लखनऊ स्थित जानकीपुरम निवासी रामदास के मकान में किराये का कमरा लेकर बीटेक की पढ़ाई कर रही थी।
देर रात्रि बेटी का हालचाल जानने के लिए स्टोनो ने फोन किया तो नंबर बंद आने पर वह लोग परेशान हो गए। सुबह तक मोबाइल स्वीच ऑफ आने पर स्टोनो ने मकान मालिक को जानकारी देते हुए बेटी का हाल जानने को कहा। जिस पर मकान मालिक कमरे में पहुंचे तो तनु का शव रस्सी के सहारे पंखे के कुंडे से फांसी पर लटका देख घटना की जानकारी परिजनों को दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी। परिजनों के आने पर पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन मौत का कोई कारण स्पष्ट नही हो सका। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा की मौत का मामला संदिग्ध लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी होगी।