इस्लामाबाद। अमेरिका की एक अदालत ने आतंकियों एवं आपराधिक समूहों के लिए धनशोधन करने को लेकर एक पाकिस्तानी मनीचेंजर को 68 महीने की जेल की सजा सुनायी और 2,50,000 डॉलर का भारी भरकम जुर्माना लगाया। दोषी के लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद एवं अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ संबंध होने की बात कही जाती है।
अल्ताफ खनानी एक दशक से धनशोधन के काम में लिप्त रही प्रमुख मनीचेंजर एवं अंतरण कंपनी खनानी एंड कालिया इंटरनेशनल :केकेआई: के प्रधान निदेशकों में से एक है।
डॉन अखबार की खबर के अनुसार खनानी को फ्लोरिडा की अमेरिकी जिला अदालत ने गत 29 मार्च को दोषी करार दिया। वह इससे पहले एक साल से ज्यादा समय से मियामी की जेल में बंद था।
उसे धनशोधन की साजिश रचने के एक आरोप के तहत दोषी करार दिया गया। उसके खिलाफ धनशोधन करने के बाकी 13 मामलों को अभियोजन पक्ष के अनुरोध पर खारिज कर दिया गया जिसने कहा था कि वह जांच में मदद करने के लिए तैयार है। समझौते में कहा गया था कि अभियोजन सजा सुनाए जाने के दौरान खनानी के साथ उदारता से पेश आने की सिफारिश करेगा।
खनानी की गिरफ्तारी के कुछ महीने बाद नवंबर, 2015 में वित्त विभाग ने कहा था, ‘‘अल्ताफ खनानी के लश्कर ए तैयबा, दाउद इब्राहिम, अल कायदा एवं जैश ए मोहम्मद के साथ संबंधों की बात कही जा रही है। ” रिहाई के बाद उसे निर्वासन के लिए आव्रजन अधिकारियों के हवाले कर दिया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal