नई दिल्ली। श्याम कुमार (49 किग्रा )और रोहित टोकस (64 किग्रा) के सेमीफाइनल में पहुंचने से भारत ने आज बैंकाक में चल रहे थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में दो पदक पक्के कर लिये।
श्याम और रोहित दोनों इस टूर्नामेंट के 2015 चरण के पदकधारी हैं। श्याम ने स्वर्ण पदक जीता था जबकि रोहित को कांसा मिला था।
दोनों मुक्केबाजों ने पिछले साल गुवाहाटी में सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किये थे।
श्याम ने थाईलैंड के समाक साएहान को पराजित किया जबकि रोहित ने कजाखस्तान के कुआतोव कुआन को शिकस्त दी।हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदकधारी मनोज कुमार अपने वेल्टरवेल्ट क्वार्टरफाइनल में हार गये।
उन्हें अंतिम आठ चरण के मुकाबले मेंउज्बेकिस्तान के गियासोव शखराम ने पराजित किया।श्याम की भिडंत अब क्यूबा के जार्गे एलेजांद्रो ग्रिना मेर से होगी जबकि रोहित का सामना उज्बेकिस्तान के अब्दुराईमोव एलनुर से होगा।