Friday , January 3 2025

24 घंटे बिजली के लिए केन्द्र और यूपी सरकार के बीच समझौता

लखनऊ । बड़े वादे कर सत्ता में आई भाजपा आज अपने संकल्प का एक और पड़ाव पार करने जा रही है। किसानों की कर्ज माफी के बाद प्रदेश सरकार ने हर घर में चौबीसों घंटे बिजली देने का अपना वादा पूरा करने की तैयारी कर ली है।

आज शाम साढ़े पांच बजे पांच, कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल की मौजूदगी में केंद्र व राज्य सरकार के विभागीय अफसर पॉवर फॉर ऑल के करार पर हस्ताक्षर करेंगे।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहेंगे। करार से सिर्फ चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति का रास्ता ही नहीं खोलेगा, बल्कि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए सुविधाओं की कई और सौगात भी लेकर आएगा।

पॉवर फॉर ऑल के साथ ही केंद्र सरकार के उपक्रम एनर्जी एफीशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईसीएल) और प्रदेश के वितरण निगमों के बीच एक एमओयू इसके लिए भी साइन होगा कि ईईसीएल 10 हजार सोलर पैनल एनर्जी एफीशिएंट पंप की आपूर्ति और स्थापना करेगा।

ईईसीएल और प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों के बीच उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर एनर्जी एफीशिएंट बल्ब, पंखे व ट्यूबलाइट उपलब्ध कराने के लिए भी करार होगा।

इसके तहत उपभोक्ताओं को 10 रुपये की मासिक किश्त पर बिजली बचाने वाले ये उपकरण मिल सकेंगे। इसके अलावा शहरों की तरह प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के विद्युत उपभोक्ताओं को भी डिजिटल ई-पेमेंट सुविधा की शुरुआत होगी।

साथ ही शहरों की तरह गांवों को भी विद्युत शिकायत निवारण प्रणाली के फोन नंबर डायल-1912 से जोड़कर ग्रामीणों के लिए यह सुविधा शुरू की जाएगी।

बिजली बकाए पर सरचार्ज माफी की योजना शुरू होगी। साथ ही 11 मार्च के बाद तैयार हुए पॉवर ट्रांसमिशन व पॉवर कॉरपोरेशन के 11 उपकेंद्रों का भी लोकार्पण किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com