Saturday , January 4 2025

LIVE IPL 10 : पुणे के खिलाफ टाय ने ली हैट्रिक, गुजरात को 172 रन का लक्ष्य

राजकोट। राजकोट में गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस के बीच मैच खेला जा रहा है।राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली बॉल में ही टीम को पहला झटका लग गया।

सुरेश रैना ने प्रवीण कुमार की गेंद पर रहाणे का कैच लपका और उन्हें पवेलियन भेजा।अभी पुणे की तरफ से अंकित शर्मा और मनोज तिवारी ने कमान संभाली हुई है।

9:33pm एक ही दिन में सीजन की दो हैट्रिक, गुजरात लायंस के एंड्रयू टाय ने पुणे के खिलाफ ली हैट्रिक

9:30pm पुणे को छठा झटका, अंकित शर्मा 25 रन बनाकर आउट

9:18pm मनोज तिवारी ने पहला छक्का जड़ते हुए 26 रन बना लिए हैं।

9:00pm धौनी का जादू नहीं चल सका और वो सिर्फ 5 रन बनाकर ही आउट हो गए। धौनी जडेजा की गेंद पर lbw हो गए। धौनी के आउट होने के बाद अंकित शर्मा क्रीज पर आए हैं।

8:55pm पुणे को चौथा झटका, बेन स्टोक 25 रन बनाकर ही पवेलियन लौटे। स्टोक के जाने के बाद धौनी ने कमान संभाली। 12 ओवर तक पुणे का स्कोर 108/4

8:50pm राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस का शतक। बेन स्टोर (20) और मनोज तिवारी (03) ने संभाली कमान

8:45pm राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस को तीसरा झटका, ड्वेन स्मिथ की गेंद पर स्टीव स्मिथ 41 रन बनाकर आउट।

8:43pm स्टीव स्मिथ ने अच्छी पारी खेलते हुए 9 ओवर तक 26 बॉल पर 41 रन बना लिए हैं।

8: 35pm स्टीव स्मिथ ने 6 चौके और एक छक्का लगाते हुए 38 रन बना लिए हैं। वहीं बेन स्टोक ने 3 बॉल पर 5 रन बनाए हैं।

8:26pm पुणे को दूसरा झटका, राहुल त्रिपाठी 33 रन बनाकर आउट। एंड्रयू की गेंद पर वो फिंच को कैच थमा बैठे। राहुल ने काफी बेहतर पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।

8: 20pm राहुल त्रिपाठी ने अपना कमाल दिखाते हुए लगातार 2 छक्के जड़े और एक चौका लगाया।

3.5 ओवर तक स्टीव स्मिथ ने 12 बॉल पर 20 रन बनाए। जिसमें 2 चौके शामिल हैं। राहुल त्रिपाठी ने 9 बॉ़ल पर 13 रन बनाए।

गुजरात लायंस पिछले साल अपने पहले आईपीएल में तीसरे स्थान पर रही थी, हालांकि टूनार्मेंट के इस चरण में उन्हें अच्छी शुरूआत नहीं मिली है।

सुरेश रैना की अगुवाई वाली टीम को शुरूआती दो मैचों में दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स और गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों में शिकस्त मिली है।

पहले दो मैचों में टीम को जडेजा की कमी खली जिन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की चार मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद दो हफ्ते के आराम की सलाह दी थी।

जडेजा ने भारत के लिये घरेलू सत्र में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी वापसी से निश्चित रूप से गुजरात लायंस का मनोबल बढ़ेगा। एक अन्य अहम सदस्य वेस्टइंडीज के आल राउंडर डवेन ब्रावो के खेलने पर संदेह बना हुआ है जो चोट से उबर रहे हैं, हालांकि उन्होंने टीम के कल अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था।

गुजरात लायंस का मजबूत पक्ष टीम का बल्लेबाजी विभाग है जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, आरोन फिंच, जेसन रॉय, रैना और दिनेश कार्तिक जैसे क्रिकेटर मौजूद हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com