कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे अभी पूरी तरह से नहीं आए हैं लेकिन जो तस्वीर बन रही है उसे देखकर राज्य में त्रिशंकु सरकार की संभावना बनी हुई है। इस बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं।
इस बीच सभी की निगाहें नतीजों पर थम गई है क्योंकि राज्य में 8 ऐसी सीटें हैं जिन पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मतों का अंतर 90 से 800 के लगभग है। ऐसे में इन सीटों पर आने वाले नतीजे इस बात का फैसला करेंगे कि राज्य में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती है या फिर त्रिशंकु सरकार बनेगी।