एलपीजी गैस से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित हुआ और वह पुल से जा भिड़ा जिसके बाद इस हादसे से डरे गांव वाले भाग खड़े हुए. घटना मध्यप्रदेश शिवपुरी कि है, जहा बूढ़ाडोंगर गांव के पास हाइवे पर शिवपुरी जिले में गैस रिसाव के बाद गांव के लोग अपना घर छोड़कर गांव से दूर भाग गए. घटना कि सुचना मिलते ही शिवपुरी जिले के बदरवास थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अनियंत्रित टैंकर का ड्राइविंग वाला हिस्सा खाई की और झुक गया जिसके बाद टकराव से गैस लिक होने लगी और इसकी गंध आते ही बूढ़ाडोंगर गांव के लोग आधी रात को अपने घर छोड़कर पांच किमी दूर खेत में जा पहुंचे. सूचना मिलने पर आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एनएफएल की टीम को खबर दी गई.
रहत की खबर यह है कि लगभग तीन घंटे तेज रिसाव और बाकि पूरी रात एलपीजी रिसाव होने के बावजूद चालू ट्रेफिक में भी किसी अन्य भीषण घटना की खबर नहीं है. टैंकर जिला गुना से 17 टन गैस लेकर कानपुर जाने वाला था. फ़िलहाल सब ठीक हो चूका है और गांव वाले वापस अपने घरो में भी लौट आये है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal